सरायगढ़. पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क में जगह-जगह रेनकट बन जाने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बताया जाता है कि भपटियाही, कल्याणपुर, गौरीपट्टी, नौनपार, वैसा, सिमरी, कोढली, लोकहा, गोपालपुर सहित अन्य गांव के पास भी पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क के दोनों किनारे खतरनाक रेनकट बना हुआ है. सीमा सुरक्षा सड़क से प्रतिदिन बड़ी संख्या में वीरपुर, भीमनगर, नेपाल सहित अन्य जगहों के लिए लोग वाहनों से आते-जाते हैं, लेकिन सड़क में रेनकट के कारण बराबर दुर्घटना घटती रहती है. भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, लोकहा पंचायत की मुखिया महारानी देवी, मनोज यादव आदि ने जिला प्रशासन से सड़क में बने रेनकट की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है. उधर, जल संसाधन विभाग के जेई महंत किशोर दास ने बताया कि पूर्वी कोसी तटबंध सह सीमा सुरक्षा सड़क में बने रेनकट की जल्द मरम्मत कराई जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

