सुपौल बीबी बालिका उच्च माध्यमिक ( 2) विद्यालय सुपौल में मेजर ध्यानचंद के जयंती को खेल दिवस के रूप में मनाया गया. उक्त अवसर पर क्वीज़ प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में खेल से संबंधित कुल 25 प्रश्न पूछे गए. जिसमें सात छात्राओं ने सफलता प्राप्त की. जिसे विद्यालय के विशिष्ट शिक्षक डॉ रणधीर कुमार राणा द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोपाल कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसका संचालन डॉ राणा ने किया. कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक मो सदरे आलम और उत्पन्न निशांत ने सहयोग प्रदान किया गया. सफल छात्रा में प्रथम स्थान पर प्राची कुमारी, कंचन कुमारी तथा दरखशा आफरीन रही. जबकि द्वितीय स्थान पर स्वीटी कुमारी, सोनम कुमारी और साक्षी कुमारी रही. तृतीय स्थान पर पार्वती कुमारी ने सफलता प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

