11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य पर निकाला गया पथ संचलन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पथ संचलन और विजयादशमी उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया.

सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण के बाद किया गया शस्त्र पूजन

वीरपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सौ वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में पथ संचलन और विजयादशमी उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया. इसमें 110 पूर्ण गणवेशधारी स्वयंसेवकों ने भाग लिया. यह पथ संचलन वीर चंद्रगुप्त से संयुक्त विद्यार्थी शाखा स्थल वार्ड संख्या सात से शुरू होकर हटिया चौक, सुभाष चौक, कारगिल चौक, पटेल चौक, गोल चौक, मेन रोड, भगत सिंह मार्ग, काली मंदिर मार्ग से पुनः गोल चौक आकर सरस्वती शिशु मंदिर में समाप्त हुआ. जहां ध्वजारोहण के बाद उपस्थित स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया. उत्तर बिहार सह प्रांत कार्यवाह जीवन कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 100वीं वर्षगांठ मना रहे हैं. अनेक प्रकार की कठिन और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का डटकर सामना करते हुए संघ ने सौ वर्ष की एक लंबी यात्रा पूर्ण की है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हमलोगों की भागीदारी सुनिश्चित हुई है. यह ऐतिहासिक क्षण हमलोगों के जीवन में दोबारा नहीं आएगा. इसलिए हम सभी भाग्यशाली हैं. संघ की 100 वर्ष की यात्रा में लाखों करोड़ों लोगों की भागीदारी और जुड़ाव हुआ है. संघ कार्य का संदेश आम लोगों तक पहुंचाने और उन्हें संघ से जोड़ने के लिए सात प्रकार के कार्यक्रम संघ द्वारा तय किये गये हैं, ताकि संघ कार्य सर्वस्पर्शी और सर्वव्यापी बन सके. ऐसा हो जाने पर हमारा देश जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विश्वगुरू और परम वैभवशाली बन पाएगा. मौके पर विभाग संघ चालक बुद्धेश्वर शर्मा, जिला संघ चालक लक्ष्मीनारायण, नगर संघ चालक अनिल, जिला कार्यवाह लालू कुमार, नगर कार्यवाह एक नारायण आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel