सुपौल. सदर प्रखंड के खरैल कर्णपुर में रामनवमी के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाएगा. जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर दी गयी है. मेला में भव्य पूजा-अर्चना के बाद संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जानकारी देते कमेटी के सदस्य सागर कुमार ने बताया कि मेला का शुभारंभ नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव करेंगे. बताया गया कि 06 अप्रैल को भगवान का जन्मोत्सव कार्यक्रम एवं 07 व 08 अप्रैल को दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. रामनवमी के अवसर पर आयोजित मेला में जाने-माने कलाकार प्रशांत विश्वकर्मा उर्फ शेरा लोहार एवं कल्पना मंडल द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी. पूजा की तैयारी को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. मेला की सफलता में अध्यक्ष प्रवेश कुमार, सचिव अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष रमण कुमार, सदस्य बच्चन मुखिया, रामचंद्र राम, श्याम मुखिया, विकास कुमार, आशुतोष कुमार, मनु मुखिया, सुरेंद्र मुखिया समेत अन्य ग्रामीण जुटे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

