16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खड़ी पिकअप में डाक पार्सल ट्रक की टक्कर, चालक की मौत, आधा दर्जन से अधिक मवेशी भी मृत

पिकअप और डाक पार्सल ट्रक दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है

– मृतक चालक मोतिहारी जिला का था रहने वाला सरायगढ़. एनएच 27 स्थित भपटियाही बाजार के पास गुरुवार की अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़ी मवेशियों (भैंसों) से लदी पिकअप वैन को पीछे से एक तेज रफ्तार डाक पार्सल ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पिकअप वैन एनएच 27 से करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी और पलट गई. हादसे में पिकअप वैन के पास खड़े चालक की दबकर मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार बीआर 22 जीसी 1750 नंबर की मवेशी लदी पिकअप मोतिहारी से फारबिसगंज जा रही थी. भपटियाही बाजार के पास चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक रखा था और मवेशियों की जांच कर रहा था. इसी दौरान मुंबई से सिलीगुड़ी जा रहा डाक पार्सल ट्रक (नंबर केए 51 एजे 5307) तेज रफ्तार में पीछे से आया और खड़ी पिकअप को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद पिकअप गाड़ी सीधे 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरकर पलट गई, जबकि उसके बगल में खड़ा चालक वाहन के नीचे दब गया. स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस ने काफी प्रयास किया, लेकिन चालक को बाहर नहीं निकाल सके. बाद में प्रशासन ने जेसीबी की मदद से पिकअप को सीधा कराया और चालक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृत चालक की पहचान मो साहिल के रूप में हुई है, जो मोतिहारी जिले के तुरकोलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया गांव के वार्ड नंबर 01 का निवासी था. मवेशियों का भी हुआ भारी नुकसान पिकअप पर लदे एक दर्जन से अधिक मवेशियों में से आधा दर्जन से ज्यादा की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. वहीं डाक पार्सल ट्रक के चालक गुरु सेवक सिंह और सह चालक सतनाम सिंह (निवासी तरनतारन, पंजाब) को हल्की चोटें आई हैं. ट्रक चालक ने बताया कि घना कोहरा इस दुर्घटना का प्रमुख कारण रहा. एनएच 27 पर कुछ देर प्रभावित रहा आवागमन घटना के बाद भपटियाही थाना पुलिस ने एनएच 27 को वन-वे करके यातायात नियंत्रित किया. एनएचएआई की क्रेन से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद सड़क पर परिचालन सामान्य कराया गया. थाना अध्यक्ष संजय दास ने बताया कि मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पिकअप और डाक पार्सल ट्रक दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों द्वारा अभी आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel