कुनौली. लगातार हो रही झमाझम बारिश के बीच शनिवार को डगमारा, कमलपुर और दिघिया क्षेत्र के फ्लड इफेक्टेड इलाकों का निरीक्षण अंचलाधिकारी विजय प्रताप सिंह और रेवेन्यू ऑफिसर साहिना बेगम ने किया. निरीक्षण के दौरान प्रशासन ने नदी के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए नाविकों और गोताखोरों को अलर्ट रहने और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने के लिए निर्देश दिए. अंचलाधिकारी ने कहा कि लगातार बारिश के कारण नदी के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है, इसलिए अधिकारियों और ग्रामीणों को हमेशा सतर्क और सावधान रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा या दुर्घटना से बचाना है. इस दौरान आवश्यक संसाधनों, नाव और बचाव उपकरणों की तैयारी की भी समीक्षा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

