– थाना परिसर में गणमान्य व जनप्रतिनिधि के साथ एसपी ने की बैठक सरायगढ़. भपटियाही थाना में शुक्रवार की शाम एसपी शरथ आरएस की अध्यक्षता में पंचायत जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में एसपी ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के तहत आम लोगों की समस्या को सुना जाएगा. समस्या का समाधान थाना स्तर पर किया जाएगा. इसको लेकर जिले के सभी थानों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पंचायत जनप्रतिनिधि और आम लोगों के साथ बैठक आयोजित की जाएगी. एसपी ने कहा कि आम लोगों के साथ जो भी शिकायत है. उसके समाधान को लेकर जन संवाद कार्यक्रम चलाया गया है. पुलिस और पब्लिक में संबंध स्थापित कर क्राइम पर कंट्रोल किया जाएगा. लगातार थाने का भी रिव्यू किया जाएगा. बैठक में पंचायत जनप्रतिनिधियों ने अपराध को कंट्रोल करने के लिए पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की. एसपी ने कहा कि अपराध को कंट्रोल करने के लिए पुलिस की गश्ती बढ़ाई जाएगी. इस मौके पर भपटियाही थाना अध्यक्ष संजय कुमार दास, एसआई वर्षा कुमारी, बलदेव राम, एएसआई मनु कुमार यादव, विनय कुमार, जेपी सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, भपटियाही पंचायत के मुखिया विजय कुमार यादव, मनोज यादव, श्याम कुमार यादव, राजेंद्र साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सूर्यनारायण मेहता, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, नारायण रजक, राजा सिंह, शिव साह सहित अन्य पंचायत जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

