सरायगढ़. विधानसभा चुनाव भयमुक्त, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. जिले में दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान होना है. मंगलवार को एनएच 327 ए पर चांदपीपर में अर्द्धनिर्मित टोल टैक्स पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान सीओ धीरज कुमार, एएसआई विनय कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने वाहनों की तलाशी ली गई. सीओ ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न कड़ी नजर रखी जा रही है. खासकर वाहनों की जांच की जा रही है, जिससे अवैध सामग्री पर रोक लगाई जाए. उन्होंने बताया कि वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, वाहनों की पूर्ण कागजात रखने सहित अन्य प्रकार के दिशा निर्देश दिए गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

