प्रतापगंज. पुलिस ने थाना क्षेत्र के बांस चौक पर शुक्रवार की रात शराब के नशे में दो लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बांस चौक पर दो लोग शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच में दोनों के शराब पीने की पुष्टि हुई है. बताया कि गिरफ्तार शराबी राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास चकला निवासी संतोष कुमार और नीतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

