सरायगढ़. पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार को भपटियाही पंचायत के गढ़िया में छापेमारी कर गांजा तस्कर रविंद्र कुमार मेहता को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि रविंद्र कुमार मेहता के घर से दो महीने पहले गांजा बरामद किया गया था. गांजा बरामदगी के बाद पुलिस ने तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

