वीरपुर. पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चार वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखना पुलिस-प्रशासन की प्राथमिकता है, जिसको लेकर शहर के सभी गुंडे-बदमाशों पर शिकंजा कसा जा रहा है. इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए चारों वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

