10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंडो नेपाल सीमा सहित नदी मार्ग में पुलिस अलर्ट, चलाया जा रहा सर्च अभियान

कोसी दियारा क्षेत्र एवं सीमावर्ती इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है

कुनौली. बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी अलर्ट के मुताबिक तीन पाकिस्तानी आतंकवादी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस जाने की सूचना पर कुनौली स्थित इंडो नेपाल सीमा सहित अगल-बगल के थाने को हाई अलर्ट कर दिया गया है. जिसको लेकर सीमावर्ती क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग बढ़ा दी गई है. बताया जाता है कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश – ए – मोहम्मद के तीन आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में घुस गए हैं. इनमें रावलपिंडी निवासी हसनैन अली, उमरकोट निवासी आदिल हुसैन और बहावलपुर निवासी मोहम्मद उसमान शामिल है. मामले को लेकर विभागीय आदेश के अनुसार कुनौली थाना पुलिस टीम के साथ कोसी, धरहरा पलार, रुपौली पलार आदि स्थानों पर नाव से पहुंचकर लोगों को जागरूक करते हुए पूछताछ कर रही है. इंडो नेपाल सीमा पर आने जाने वाले सभी लोगों का गहन चेकिंग की जा रही है. सीमावर्ती क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस चौकी लगाकर विशेष निगरानी रखी जा रही है. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि मुख्यालय के निर्देश पर पाकिस्तानी आतंकियों की नेपाल के रास्ते हुई घुसपैठ की सूचना के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. साथ ही कोसी दियारा क्षेत्र एवं सीमावर्ती इलाके में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है. इसको लेकर सूचना संकलन की जा रही है. संदिग्ध दिखने वालों पर पुलिस पूरी तरह जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel