निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय में शुक्रवार को इको क्लब फॉर मिशन लाइफ को लेकर एसएसबी द्वारा पौधारोपण किया गया. इस दौरान सशस्त्र सीमा बल रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र के जवानों द्वारा उपस्थित शिक्षक व विद्यार्थियों को पर्यावरण को लेकर जागरूक भी किया गया. पर्यावरण से संबंधित कई महत्वपूर्ण जानकारी भी दी गई. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय कुमार, राकेश रंजन, सीमा कुमारी, प्रदीप कुमार, फूलदेव यादव, प्रमोद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

