15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपसी भाईचारे व अनुशासन के साथ करें सरस्वती पूजा : सीओ

थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने कहा कि डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा

जदिया. सरस्वती पूजा एवं गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और विधि-व्यवस्था के अनुरूप संपन्न कराने को लेकर जदिया थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक अध्यक्षता त्रिवेणीगंज की सीओ प्रियंका सिंह एवं जदिया थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने संयुक्त रूप से की. बैठक में जनप्रतिनिधि और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे. बैठक को संबोधित करते हुए सीओ प्रियंका सिंह ने कहा कि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस दोनों ही महत्वपूर्ण पर्व एवं राष्ट्रीय अवसर है. जिन्हें आपसी भाईचारे और अनुशासन के साथ मनाया जाना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता शांति व्यवस्था बनाए रखना है. किसी भी प्रकार की अफवाह, भड़काऊ गतिविधि या नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. थानाध्यक्ष नंदकिशोर नंदन ने कहा कि डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित समय सीमा के भीतर ही किया जाएगा. उन्होंने पूजा समितियों को निर्देश दिया कि पंडालों में स्वयंसेवकों की पर्याप्त तैनाती करें. बिजली, अग्निशमन और अन्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें. बैठक में सरस्वती पूजा के विसर्जन जुलूस और गणतंत्र दिवस के दौरान होने वाले कार्यक्रमों पर भी विस्तार से चर्चा हुई. सीओ ने निर्देश दिया कि सभी जुलूस और कार्यक्रम प्रशासन द्वारा तय मार्ग और समय के अनुसार ही होंगे. अंत में प्रशासन ने आम जनता से अपील की कि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी पुलिस को दे. बैठक में श्याम यादव, संजय अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मो यूनुस रहमानी, सुरेंद्र सिंह, संजय साह, सूर्यनारायण साह, ई रिजवान आलम, मो एजाज, श्रवण अग्रवाल, देवेंद्र यादव, रमन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel