निर्मली. नगर पंचायत के विभिन्न चौक चौराहों पर शुक्रवार को अग्निशमन विभाग द्वारा अग्निशमन सप्ताह के चौथे दिन लोगों को जागरूक किया. इस दौरान अग्निशमन पदाधिकारी अक्षयबर नाथ के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के जवानों ने अगलगी की घटना को रोकने एवं इससे बचाव के प्रति लोगों को कई टिप्स बताए. अग्निशमन विभाग के जवानों ने सिलेंडर में आग लगने के बाद बिना घबराए घरेलू संसाधनों से ही आग पर काबू पाने का गुर लोगो को बताया साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

