राघोपुर. रक्षाबंधन के अवसर पर सिमराही नगर पंचायत स्थित एनएच 27 और एनएच 106 पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई. अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी पर्व से एक दिन पूर्व शुक्रवार की शाम से ही जाम की स्थिति बन गई थी. जो रक्षाबंधन के दिन शनिवार को अपने चरम पर पहुंच गई. दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों पर एक-एक किलोमीटर से भी लंबा जाम लगा रहा. मुख्य सड़कों पर भीषण जाम की वजह से दोपहर तक सिमराही बाजार की कई बायपास सड़कें भी इस जाम की चपेट में आ गई. जिसके कारण लोगों को एक किलोमीटर की दूरी तय करने में चार से पांच घंटे का समय लग रहा था. इस कारण लोगों के बीच काफी आक्रोश भी देखने को मिला. हालांकि जाम की समस्या के कारणों में लोगों का ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करना भी मुख्य रहा. लोग जल्दबाजी के चक्कर में ट्रैफिक नियमों के विरुद्ध जाकर दूसरे लेन में भी जाकर गाड़ी खड़ी कर देते थे. जिसकी वजह से भी जाम ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके अलावा टेम्पू व कार चालकों का भी इस जाम में अहम योगदान रहा. स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन को पूर्व से ही यह ज्ञात था कि रक्षाबंधन के दिन हर वर्ष यहां भारी जाम लगता है. फिर भी कोई ठोस तैयारी नहीं की गई. इस कारण यात्रियों और स्थानीय नागरिकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी. बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी व्हाट्सएप के जरिए एक दिन पूर्व ही जाम की आशंका से अवगत कराया गया था. इसके अलावा प्रशासन द्वारा दिन भर सिर्फ दो टीम पुलिस कर्मी की मदद से जाम हटवाने का प्रयास किया गया. जो नाकाफी साबित हुआ. नतीजा रहा कि दिन भर कड़ी धूप में लोगों को जाम के कारण सड़क पर खड़ा रहना पड़ा. बताया कि जाम के दौरान स्थिति इतनी विकट हो गई कि कई महिलाएं और बच्चे सड़कों के किनारे जमा पानी में फिसलकर गिर गए. जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं. एक महिला व उसके बच्चे के सिर में गहरी चोट लगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष से संपर्क करने की कोशिश की गयी. जिनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

