वीरपुर. नगर क्षेत्र के व्यस्ततम जगहों पर नगर पंचायत प्रशासन की ओर से पांच यात्री शेड का निर्माण किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को सुविधा मिल सके. नगर पंचायत कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इन पांच शेड में दो बस स्टैंड, एक अनुमंडल अस्पताल के गेट पर, एक गोल चौक और स्टैंड कुमार चौक पर लगाए जाएंगे. मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि नगर पंचायत को सुसज्जित करने और यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री शेड बनाने की आवश्यकता थी. कुल आठ जगह चिन्हित किए गए हैं, जिसमें चार जगह लगाया जा चुका है. शहर में तीन जगह वाटर एटीएम लगाया गया है. वेलकम गेट बनाये गए हैं, जहां-जहां नहीं लगा है उसे प्रस्ताव में लाया गया है. जहां पर्याप्त रोशनी नहीं थी, वहां हाई मास्ट लाइट लगायी गयी हैं, ताकि वीरपुर चकाचक हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

