सरायगढ़. एनएच 27 पर रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पार्सल गाड़ी के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा झिल्लाडुमरी पंचायत अंतर्गत माकेर गढ़िया चौक के पास उस समय हुआ, जब एक तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से आकर एक पार्सल गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में पार्सल गाड़ी चालक रविंद्र सिंह, जो राजस्थान के निवासी बताए जा रहे हैं, बुरी तरह से गाड़ी के केबिन में फंस गए. घटना रात करीब 01 बजे की बताई जा रही है. सूत्रों के अनुसार, बालू लदा हाइवा गढ़िया गांव की ओर मुड़ने की कोशिश कर रहा था, तभी पीछे से तेज गति में आ रही पार्सल गाड़ी ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चालक रविंद्र सिंह का दोनों पैर केबिन में फंस गया, और वह बुरी तरह से क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे रहे. अंधेरी रात में मदद की गुहार लगाते रहे चालक की सूचना भपटियाही थाना को मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चालक को गाड़ी से बाहर निकाला गया. तत्पश्चात उन्हें एनएचआइ विभाग के एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल सिमराही भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस हादसे के बाद एनएच 27 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. यातायात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की और एनएचआइ विभाग की हाइड्रा मशीन से क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क किनारे हटाया गया. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि दुर्घटना में शामिल हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है, और उसकी तलाश जारी है. क्षतिग्रस्त पार्सल गाड़ी को जब्त कर लिया गया है, तथा मामले की जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोग और राहगीर इस प्रकार की दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जता रहे हैं और एनएच 27 पर सुरक्षा उपायों को और मजबूत किए जाने की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है