त्रिवेणीगंज कृषि विभाग के सौजन्य से प्रखंड अंतर्गत पंचायत सरकार भवन कोरियापट्टी पश्चिम में शुक्रवार को जैविक खैती एवं बकरी पालन को लेकर महिला किसान चौपाल सह कृषि जन कल्याण चौपाल 2025 का आयोजन किया गया. मुखिया रामानन्द यादव की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमन कुमार ने कहा कि बेहतर मुनाफा के लिए किसानों को किसानी का नवीनतम गुर सीखना आवश्यक है. त्याग और तपस्या का दूसरा नाम किसान है. किसान धरती मां की सच्चे सपूत हैं. कहा कि वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बकरी पालन व्यवसाय से किसानों की आय दुगुनी से तिगुनी हो सकती है. बकरी पालन में उच्च नस्ल का चयन आवश्यक है. कहा कि स्वरोजगार के लिए बकरी पालन बेहतर विकल्प है. चौपाल में उप मुखिया सज्जन यादव, गिरधारी यादव, राजीव कुमार, बमबम यादव, रूपेश कुमार, घनश्याम यादव, रामानंद यादव, उपेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, सीताराम यादव, मो जलील आलम, रूबी कुमारी, अनोखा देवी, भाव्या भारती, मोनिका कुमारी, हेमलता कुमारी, निक्की कुमारी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

