10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन दिवसीय अखिल भारतीय भगैत महासम्मेलन का आयोजन, भगैत गायिकी से मंत्रमुग्ध हुए लोग

भगैत महासम्मेलन में ग्रामीण के प्रयास से कई नामचीन लोकगाथा गायक पहुंचे हुए हैं

त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र के कुशहा पंचायत के मयूरवा वार्ड एक के सीमा पर आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय भ्रमणशील धर्म यज्ञ भगैत महासम्मेलन का 62वां वार्षिक महाधिवेशन के दूसरे दिन शुक्रवार को भगैत से इलाके गूंज उठा. दूर-दराज से बड़ी संख्या में आए पंजियारों ने अपने भगैत गायिकी से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पंजियारों ने मां भगवती, कारू बाबा, धर्मराज बाबा, बैनी पंजियार, अंदु पंजियार, ज्योति पंजियार, हरिया, राजा चंद्रबली आदि के प्रसंग को सुनाया. जिसका सैकड़ों की संख्या में मौजूद भगैत प्रेमियों ने आनंद लिया. यज्ञ स्थल पर विभिन्न देवी-देवताओं के प्रतिमा का भी निर्माण किया गया है. जिसके दर्शन के लिए आसपास समेत दूर-दराज से लोग पहुंच रहे हैं. धर्म यज्ञ के मालाधारी उपेन्द्र यादव ने बताया कि 72 घंटे तक चलने वाली इस भगैत महासम्मेलन का समापन शनिवार की शाम में होगी. भगैत महासम्मेलन में ग्रामीण के प्रयास से कई नामचीन लोकगाथा गायक पहुंचे हुए हैं. भगैत महासम्मेलन में सामाजिक समरसता की मिसाल देखने को मिल रही है. आयोजन समिति से जुड़े ग्रामीणों आस्था एवं प्रेम के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel