राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में एनएच 27 स्थित धर्मपट्टी ओवरब्रिज के समीप सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान सातनपट्टी वार्ड नंबर 12 निवासी 45 वर्षीय अशोक यादव के रूप में हुई. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तत्काल रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया. अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉ निखिल आनंद ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. चिकित्सक के अनुसार अशोक यादव के दाहिने पैर में फ्रैक्चर हुआ है. वहीं, घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रॉसिंग पर तेज रफ्तार बस से बचने के प्रयास में दोनों बाइकों की आपस में टक्कर हो गई. मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

