निर्मली थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर शराब मामले में कार्रवाई को पहुंची पुलिस के साथ धक्कामुकी व दुर्व्यवहार के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जबकि आरोपी की धड़-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने और एक शराबी को जबरन छुड़ाने के प्रयास में शामिल एक आरोपी को रविवार शाम गिरफ्तार किया गया. जिसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार आरोपी निर्मली नगर पंचायत निर्मली के वार्ड नम्बर 10 निवासी संतोष शर्मा है. बता दें कि 27 फरवरी की रात करीब 11 बजे सुभाष चौक पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे मनोज शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया था. थाने ले जाने के दौरान परिजन सहित 5-7 लोग वहां पहुंच गए और पुलिस के साथ अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए धक्कामुकी की थी. इस घटना के बाद निर्मली थाना के एएसआई अशोक कुमार सिंह के लिखित शिकायत पर मामला दर्ज हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है