छातापुर बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ऑब्जर्वर सौमित्रा शंकर सेन गुप्ता रविवार को प्रखंड के डहरिया एवं घीवहा पंचायत पहुंचे. उनके साथ बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता व थानाध्यक्ष प्रमोद झा के साथ पहुंचे. ऑब्जर्वर ने दोनों पंचायत के सभी बूथों पर जाकर तैयारी की पड़ताल की. वहीं मतदाता एवं मतदान कर्मियों के लिए उपलब्ध आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र भवन का निरीक्षण करते पहुंच पथ और भौगोलिक स्थिति से अवगत हुए. इस क्रम में ऑब्जर्वर ने मतदाताओ से मतदान करने का अनुरोध किया. साथ ही कई घरों में जाकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची भी प्रदान किया. कहा कि विधानसभा चुनाव के द्वितीय व अंतिम चरण में 11 नवंबर को यहां वोट डाले जायेंगे. निर्वाचन आयोग के द्वारा भयमुक्त व निष्पक्ष माहौल में मतदान संपन्न कराने के लिए सभी स्तरों पर तैयारी की गई है. बूथों की केटेगरी के लिहाज से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम रहेंगे. एक-एक मतदाता निर्भीक होकर शांतिपूर्ण तरीके से अपना मत गिरा सके. आयोग का यह उद्देश्य है कि मतदान के दिन से पूर्व ही विभिन्न माध्यम से सभी वोटरों को मतदाता पर्ची पहुंचा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

