महराजी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपीपर में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
पहले दिन 49 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर दी गयी दवाई
सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के महराजी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपीपर में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना कार्यक्रम का विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने शुभारंभ किया. विधायक ने महाराजा अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं की जांच कर रहे डॉक्टर से पूछताछ की और नियमित रूप से डॉक्टर सहित स्वास्थ्य कर्मी को अस्पताल में ड्यूटी करने को कहा. उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधा के लिए पांच किमी अधिक दूरी तय नहीं करना पड़ेगा. अब अस्पताल से कई गांव के लोग लाभान्वित होंगे. प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित योजना कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर लैब टेक्नीशियन धीरज प्रजापति द्वारा 49 गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया.मौके पर पारिवारिक चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रभूषण मंडल, जदयू जिला उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष विजेंद्र मंडल, डॉ विकास कुमार, डॉ इरफान अहमद, स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेमचंद रंजन, लेखा प्रबंधक राजीव रंजन मिश्रा, बीसीएम तपेश कुमार मंडल, लीलानंद सिंह, शशि भूषण सिंह, धीरज प्रजापति, एएनएम नीतू कुमारी, साक्षी कुमारी, विनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, अर्चना कुमारी, महेंद्र कुमार, रोहित कुमार, संजना कुमारी, रेखा देवी, लक्ष्मी देवी, किरण देवी, उषा देवी, आशा देवी, सुदामा देवी, कविता देवी आदि मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

