11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पहले दिन नहीं खुला नामांकन का खाता, एक एनआर कटी

छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45 के लिए संयुक्त अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार की देखरेख में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया हुई शुरू

नामांकन प्रक्रिया को लेकर संयुक्त अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये हैं कई कोषांग

वीरपुर. छातापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 45 के लिए संयुक्त अनुमंडल कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार की देखरेख में सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पहले दिन एक नाजिर रसीद काटी गयी, जबकि कोई नामांकन नहीं हुआ. नामांकन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय मोड़ के पास एक बैरिकेडिंग लगाए गए हैं जहां प्रखंड कार्यालय, अनुमंडल कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, जेल आने और जाने वाले लोगों की जांच की जा रही थी. दूसरी ओर प्रखंड कार्यालय परिसर से उत्तर की ओर अनुमंडल कार्यालय जाने वाले रास्ते पर भी बैरियर लगाए गए हैं, जहां सुरक्षा बल और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अनुमंडल कार्यालय से ठीक पहले चुनाव के लिए बाहर से मंगाए गए अर्द्धसैनिक बल को रखा गया है जो लोगों और वाहनों की जांच कर रहें हैं.

वहीं संयुक्त अनुमंडल कार्यालय के दो गेट में से एक गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरे गेट पर सुरक्षा व्यवस्था को लगाया गया है. कुल मिलाकर चार लेयर सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है. नामांकन प्रक्रिया को लेकर संयुक्त अनुमंडल कार्यालय में कई कोषांग बनाए गए हैं. अनुमंडल कार्यालय परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. एम्बुलेंस के साथ चार सदस्यीय मेडिकल टीम का गठन किया गया है. अग्निशामक गाड़ी को भी लगाया गया है. नामांकन कक्ष का निर्माण, एकल खिड़की कोषांग, मुख्य निर्वाचन कोषांग, नाम निर्देशन हेल्पडेस्क, प्रेक्षक कक्ष आदि का गठन किया गए है जहां कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि पहले दिन नामांकन की प्रक्रिया संपन्न कर ली गई है. सोमवार को एक भी प्रत्याशी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा. एक नाजिर रसीद काटा गया है. चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच 20 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel