सुपौल बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में आगामी 11 नवंबर को सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है. बुधवार को नामांकन के तीसरे दिन बुधवार को जिले के किसी भी विधानसभा क्षेत्र से एक भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया. नामांकन को लेकर जिला प्रशासन ने सभी स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए है. निर्वाचन कार्यालय के बाहर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. हालांकि बुधवार को नामांकन नहीं होने के कारण परिसर में चहल-पहल नहीं दिखी. प्रशासनिक कर्मी अपेक्षाकृत शांत माहौल में दिखाई दिए. आज कई प्रमुख उम्मीदवार करेंगे नामांकन नामांकन के चौथे दिन गुरूवार को राजनीतिक हलचल तेज होने की संभावना है. जानकारी के अनुसार, आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करेंगे. इनमें प्रमुख रूप से छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू, निर्मली के जदयू विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, जनसुराज के उम्मीदवार सहित कई अन्य दल के प्रत्याशी शामिल है. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री रहेंगे मौजूद विशेष बात यह है कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक साहा गुरुवार को छातापुर विधायक नीरज बबलू के नामांकन के दौरान सुपौल पहुंचेंगे. उनके साथ नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है. एसडीएम कार्यालय में नामजदगी का पर्चा दाखिल करने के बाद स्टेडियम परिसर में चुनावी सभा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

