12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने कोसी में गिनाया अपना कामकाज, परिवारवाद के आरोपों से लालू यादव को घेरा, ये वादे किए..

सीएम नीतीश कुमार ने कोसी में अपने कामकाज को गिनाया. जानिए परिवारवाद के हमले से कैसे लालू यादव को घेरा..

सुपौल लोकसभा से एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत के पक्ष में राघोपुर के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के मैदान पर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया वहीं परिवारवाद को लेकर विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

परिवारवाद को लेकर लालू परिवार पर हमला

सीएम ने विपक्षियों पर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगो ने कोई काम नहीं किया है. वो सिर्फ अनर्गल बयानबाजी करते रहते है. कहा कि उनलोगों ने विकास किया है तो सिर्फ अपने परिवार का. पहले अपनी पत्नी को मुख्यमंत्री बनाया. अब बेटा और बेटियों को भी सेट करने में लगे हैं. लेकिन हमलोग तो पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने लोगों से एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामत को वोट देने की अपील की.

ALSO READ: बिहार में राजनाथ सिंह खूब गरजे, बोले- ‘ जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार जाकर भी भारत मार सकता है..’

जातीय जनगणना का जिक्र, सुपौल के विकास पर भी बोले..

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने जातीय जनगणना करवाया. केंद्र सरकार की ओर से आर्थिक आधार पर उच्च वर्ग के गरीब लोगों को भी आरक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सुपौल के विकास के लिए हमलोग लगातार प्रयासरत रहते हैं. इसके अलावा यहां के मंत्री बिजेंद्र यादव हर चीज पर पैनी नजर रखते हैं और विकास के किसी काम को अधूरा नहीं छोड़ते हैं. इसी का परिणाम है कि सुपौल में 605 करोड़ को लागत से लोहिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण हो रहा है. सुपौल में डेयरी प्लांट का निर्माण हुआ है. वहीं राघोपुर में पॉलटेक्निक कॉलेज का निर्माण हो चुका है. साथ ही राघोपुर में 50 बेड के अस्पताल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है. बिजेंद्र यादव के द्वारा दो बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने हर पंचायत के पंचायत सरकार भवन बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया और अगले साल चुनाव से पहले तक हर पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो जाएगा.

रोजगार के वादे पर बोले नीतीश कुमार..

सीएम ने अपने भाषण में कहा कि हमलोगों ने चुनाव के समय ही वादा किया था कि दस लाख युवाओं को रोजगार देंगे, जिसमें करीब 5 लाख नौकरी दी जा चुकी है और 5 लाख नौकरी एक साल के अंदर दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए हमने जीविका शुरू किया, जिसकी सफलता को देखते हुए केंद्र द्वारा भी पूरे देश में आजीविका नाम से योजना शुरू किया गया. उन्होंने अपील किया कि जो लोग अपने परिवार को ही आगे बढ़ाने में लगे रहते हैं, उनके झांसे में नहीं आना है और दिलेश्वर कामत को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाना है.

मंच पर ये नेता रहे मौजूद..

इस दौरान उनके साथ बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मो हारून रशीद, जदयू प्रत्याशी दिलेश्वर कामत, निर्मली विधायक अनिरुद्ध यादव, पिपरा विधायक रामविलास कामत, उदय प्रसाद गोइत, लखन ठाकुर सहित एनडीए के स्थानीय नेता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें