सुपौल समाहरणालय स्थित सभागार में जिलाधिकारी सावन कुमार ने जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनी. इस क्रम में डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते संबंधित पदाधिकारी को आवेदन हस्तगत कराते मामले की त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. दरबार में कुल 73 मामले आये. जनता दरबार में विभिन्न विभागों से जुड़े मामलों पर लोगों ने अपनी शिकायतें और मांगें रखी. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दरबार में उप विकास आयुक्त सारा अशरफ, अपर समाहर्ता सचिदानंद सुमन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी गयानंद यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी संतीष कुमार रंजन सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

