-सभी कोषांग के अधिकारी समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें -अनुमंडलीय सभागार में एसडीएम ने की सभी कोषांगों के अधिकारियों के साथ बैठक त्रिवेणीगंज. अनुमंडलीय सभागार में मंगलवार को एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तर पर गठित सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मियों की बैठक हुई. इस दौरान एसडीएम ने निर्वाचन कार्य से जुड़ी सभी तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील और जिम्मेदारीपूर्ण प्रक्रिया है, इसलिए सभी कोषांगों के अधिकारियों को अपने-अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ पूरा करना होगा. उन्होंने नामांकन प्रक्रिया, नामांकन पत्रों की जांच, स्क्रूटनी, मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती सहित अन्य चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा की. एसडीएम ने सभी कोषांग प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे समय पर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें. कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि निर्वाचन को लेकर लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जा रहा है और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त चुनाव कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके. उन्होंने सभा स्थलों को लेकर कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के जो निर्देश हैं उसके अनुरूप और आदर्श आचार संहिता के अनुरूप सभा स्थल उपलब्ध कराया जाएगा. बैठक में डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ अभिनव भारती, सीआई सुनील कुमार पासवान, प्रतापगंज बीडीओ अमरेश कुमार मिश्रा, आरओ नेहा राज, त्रिवेणीगंज बीपीआरओ मनीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

