15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है एनडीए सरकार

बिहार सरकार के पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी शनिवार को छातापुर पहुंचे

छातापुर. बिहार सरकार के पिछड़ा अतिपिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री हरि सहनी शनिवार को छातापुर पहुंचे. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सहनी टोला में जाकर निवर्तमान विधायक नीरज कुमार सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उनके साथ जदयू नेता फेकनारायण मंडल, भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय, गौरीशंकर भगत, रमेश कुमार मुखिया, सुशील कर्ण सहित कई कार्यकर्ता थे. जनसंपर्क के दौरान वे भीमपुर, जीवछपुर, बेलागंज, कलागोविंदपुर स्थित सहनी टोला पहुंचे. इसके बाद रामपुर, छातापुर पंचायत के सहनी समाज के कई बस्ती के अलावा मझौल, सोहटा, ग्वालपाड़ा, बैरिया गांव भी गये. इस दौरान छातापुर पंचायत की पूर्व सरपंच ललिता देवी के आवास पर पहुंचे मंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश ने हमारे समाज के लिए कई काम किए हैं. एनडीए सरकार कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया है. सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार में सहयोग सहित कई योजनाओं का लाभ दिया. शिक्षा के माध्यम से बच्चों के भविष्य को संवारने का काम कर रहे हैं. मौके पर ललिता देवी, राममूर्ति मुखिया, महावीर मुखिया, संजीव सहनी, रामटहल भगत, गुंजन भगत, जयकृष्ण कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel