22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय वैश्य महासभा की हुई बैठक, संगठन मजबूती पर किया गया विचार विमर्श

56 उपजाति को एकजुट हो अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने की अपील की.

पिपरा राष्ट्रीय वैश्य महासभा जिला इकाई सुपौल की बैठक सोमवार को गांधी क्लब सभागार में हुई. जहां सर्वप्रथम स्व दीप नारायण पौद्दार के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया साथ वैश्य महासभा के पूर्व अध्यक्ष स्व भूपेंद्र चौधरी एवं स्व दीप नारायण पौद्दार के आत्मा के शांति हेतु दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया. तत्पश्चात सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. सभी अतिथियों को प्रखंड अध्यक्ष शंकर चौधरी द्वारा अंग वस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शंकर चौधरी ने किया. जबकि मंच संचालन जिला अध्यक्ष शत्रुघ्न चौधरी ने किया. कार्यक्रम में वक्ताओं ने 56 उपजाति को एकजुट हो अपनी चट्टानी एकता का परिचय देने की अपील की. कार्यक्रम में स्व दीप नारायण पौद्दार के आश्रित के लिए सभी से आर्थिक सहयोग की अपील की गई. बैठक में दीप नारायण हत्याकांड के असली आरोपी की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों ने आक्रोश जताया और अविलंब हत्यारा की गिरफ्तारी की मांग की. साथ ही जिला स्तर पर विशाल रैली ( सम्मेलन) का तारीख तय करने से पूर्व हर प्रखंड खुला मंच से वैश्य अधिकार रैली ( सम्मेलन) करने पर विचार किया गया. बैठक में जिला मुख्यालय सहित हर प्रखंड में कार्यालय खोलने पर चर्चा की गयी. पिपरा के नव मनोनित जिला उपाध्यक्ष बसंत गुप्ता ने जगह देने की घोषणा की. मौके पर प्रदेश प्रधान महासचिव दीपक साह, विशाल सोनी, शंकर चौधरी, बद्री गुप्ता, डॉ विश्वनाथ सर्राफ, लाल बहादुर चौधरी, रवींद्र कुमार चौधरी, पप्पू चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, रामचंद्र पौद्दार, शंकर चौधरी, सुरेंद्र साह, संतोष साह, टुन्ना चौधरी, दिनेश चौधरी, संतोष जायसवाल, आशुतोष चौधरी, मुकेश कुमार साह अंगद चौधरी, अमरेंद्र साह, बिनोद कुमार, अभिजीत आर्यन, आनंद गुप्ता, दिलीप चौधरी, उमेश गुप्ता, रंजन दे, अमित कुमार टिंकू, आशीष गुप्ता, गोपाल साह, राजेश चौधरी, अरुण साह, मुन्ना दास, लेख नारायण पौद्दार, पंकज चौधरी, रंजीत चौधरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel