14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आशा व आशा-फैसिलिटेटर की हुई मासिक बैठक, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव व परिवार नियोजन की गयी समीक्षा

बैठक में आगामी राष्ट्रीय पोलियो अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई

राघोपुर. रेफरल अस्पताल परिसर में शनिवार को आशा एवं आशा-फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता बीसीएम मो शादाब एवं बीएमसी अरविंद कुमार झा ने की. बैठक में आगामी राष्ट्रीय पोलियो अभियान पर विस्तृत चर्चा की गई. जो 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं को अभियान अवधि में समय पर अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहने और जिम्मेदारियों का सही ढंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए गए. इसके अलावा परिवार नियोजन सामग्री के वितरण, एम-आशा पर प्रशिक्षण तथा गांव स्तर पर प्रतिदिन मरीजों से संबंधित सभी सूचनाओं को अद्यतन करने पर जोर दिया गया. मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु की किसी भी घटना की सूचना तुरंत कार्यालय और संबंधित एएनएम को देने का निर्देश भी दिया गया. बैठक में मोबाइल एकेडमी के माध्यम से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की देखभाल से संबंधित कोर्स करने हेतु 14424 टोल-फ्री नंबर पर कॉल करने के दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, पिछले माह किए गए कार्यों जैसे टीकाकरण, संस्थागत प्रसव और परिवार नियोजन की समीक्षा की गई. साथ ही डायरिया, कुपोषण सहित अन्य स्वास्थ्य योजनाओं पर चर्चा कर नई योजनाओं का प्रशिक्षण दिया गया. लाभार्थियों की नई ड्यू लिस्ट को अपडेट करने पर विशेष बल दिया गया. ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ सही समय पर पात्र लाभार्थियों तक पहुंच सके. बीसीएम ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए आशा कार्यकर्ताओं को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी. योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने की रणनीति पर चर्चा की. मौके पर डॉ राहुल झा, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक नोमान अहमद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. बैठक में प्रखंड की आठ पंचायतों से आशा एवं फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel