– रोगी कल्याण समिति सदस्य ने एएनएम की शिकायत प्रतापगंज. प्रतापगंज सीएचसी का क्षेत्रीय विधायक सोनम रानी ने सोमवार की संध्या औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल की गतिविधि, साफ सफाई तथा मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण क्रम में विधायक के साथ जिला बीस सूत्री सदस्य सिकंदर सरदार मौजूद थे. निरीक्षण के क्रम में विधायक ने पाया कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आनंद कुमार सिंह तथा समयसारिणी के अनुसार ड्यूटी पर डॉ ललित कुमार उपस्थित थे. विधायक ने प्रसव कक्ष, जनरल वार्ड आदि का भी निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्ड, प्रसव कक्ष और शिशु वार्ड सहित अन्य विभागों में साफ सफाई और मरीजों की देखभाल की तो स्थिति संतोषजनक पाई गई. इस दौरान रोगी कल्याण समिति सदस्य ललित भगत और जितेंद्र भगत ने एएनएम पर गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि प्रसव कराने पहुंची महिलाओं से एएनएम द्वारा प्रसव के नाम पर जबरन पैसा वसूली की जाती है. इतना ही नहीं किसी महिला के प्रसव में थोड़ी सी भी तकलीफ होती है तो उसे डरा धमका कर तुरंत निजी अस्पताल में भेज दिया जाता है. जो एएनएम मरीजों को निजी अस्पताल भेजती है, उसे कमीशन के तौर पर मोटी रकम भी प्राप्त होती है. सदस्यों ने अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बंध्याकरण होने के बाद मरीजों को आशा द्वारा बाहर से दवा खरीद करवायी जाती है. विधायक ने इस बाबत सीएस से बात की. साथ ही व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

