– व्यवस्था में कटौती देख आउटसोर्सिंग कर्मी को लगायी फटकार छातापुर. स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू गुरुवार को छातापुर पहुंचे. सीएचसी, सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद विधायक प्रखंड क्षेत्र स्थित कई कार्यक्रम में शामिल हुए. उनके साथ त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार, बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, सुपौल नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव के अलावे एनडीए के स्थानीय नेता मौजूद थे. सीएचसी निरीक्षण के दौरान विधायक श्री बबलू तल्ख तेवर में दिखे. अव्यवस्था पाये जाने पर जिम्मेदारों की जमकर क्लास लगाई. शौचालय के अलावे फर्श व दिवाल पर फैले गंदगी को देखकर नाराजगी जताते विधायक ने आउटसोर्सिंग कर्मी को फटकार लगायी. कहा कि जिस सुविधा एवं व्यवस्था के नाम पर सरकार पैसा देती है. उसमें कोताही नहीं करें. कर्तव्य निर्वहन में कमी की शिकायत मिलने पर संवेदक बख्से नहीं जाएंगे. मौके पर मौजूद सीएचसी प्रभारी डॉ नवीन कुमार को मरीजों के अनावश्यक रेफर करने की परिपाटी पर विराम लगाने को कहा. सीएचसी में बिचौलिया व दलाल तथा परिसर में प्राइवेट एंबुलेंस की मौजूदगी को लेकर सवाल भी किये. विधायक ने आम मरीजों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का समुचित लाभ देने के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया. कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सीएचसी में सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. मुफ्त दवा, जांच घर, एंबुलेंस, चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी पर्याप्त रहने का लाभ आम मरीजों को मिलना ही चाहिए. इस दौरान विधायक ने इनडोर वार्डों में जाकर भर्ती मरीजों के बीच कंबल का वितरण भी किया. इसके बाद विधायक सुरपत सिंह उच्च प्लस टू विद्यालय पहुंचे. शैक्षणिक सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली. कार्यालय कक्ष में बैठकर विधायक ने एचएम गुरुचरण पासवान से विद्यालय के संचालन एवं शिक्षक व छात्रों की संख्या तथा उपस्थिति से अवगत हुए. उन्होंने छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को कहा. विधायक ने खासकर फिजिकल टीचर से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए विद्यालय में खेल गतिविधि को बढ़ावा देने को कहा. मौके पर पवन कुमार हजारी, फेंकनारायण मंडल, गौरीशंकर भगत, केशव कुमार गुड्ड, सुशील कर्ण, सूरज चंद्र प्रकाश, सतीश साह, चंद्रदेव चंदू, रामटहल भगत, धर्मेंद्र चौधरी, दीपक बख्शी, प्रभू कुमार प्रेम, संजीव पासवान, राजा सिंह, डा प्रभात भास्कर, सीएचसी प्रबंधक रविंद्र नाथ शर्मा, पुअनि सुधीर कुमार, बीपीआरओ देश कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

