पान की कीमत 10 रुपये खिल्ली, तो माछ के लिए 180 रुपये थाली निर्धारित
सुपौल. पग-पग पोखर माछ मखान, सरस बोल मुस्की मुख पान. मिथिला की है पहचान को चुनावी खर्च में जोड़ा गया है. प्रत्याशियों को उपलब्ध कराये गये 111 चीजों के लिस्टों में पान और मासांहारी भोजन के अलावा मिठाई का भी लेखा-जोखा देना होगा. इस बार लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों की फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाने के लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. चुनाव के दौरान पानी की बोतल से लेकर चाय के प्रत्येक प्याली तक का हिसाब सभी उम्मीदवारों देना होगा. भले ही चाय के शौकीन न हो मगर उनके चुनावी खर्च की लिस्ट में चाय का रेट जरूर जुट जायेगा. इस बार चुनावी अखाड़े में उतरते ही नेताजी को खुद और अपने सहयोगियों के चाय-नाश्ते का खर्च तक का ब्योरा चुनाव आयोग को देना होगा. खाने के शौकीन नेताओं के ब्रेकफास्ट और लंच डिनर तक के लिए खर्च की सीमा भी तय कर दी है. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को बाजार की मौजूदा दर के हिसाब से रेट लिस्ट थमा दी गयी है. चुनाव के दौरान प्रत्याशी और उसके कार्यकर्ताओं के खाने-पीने का हिसाब देना होगा. चुनावों के दौरान प्रत्याशी जिस चीजों पर अपना खर्च दिखाते हैं, उसमें 111 चीजों की फेहरिस्त चुनाव आयोग ने तय कीमत के साथ बना दी है.आयोग ने एक कप स्पेशल चाय का 10 रुपये दर किया निर्धारित
अगर आपने एक स्पेशल चाय पी तो 10 रुपये और एक प्लेट नाश्ता खाया तो 60 रुपये चुनावी खर्च माना जायेगा. तय दर के अनुसार, नेताजी शाकाहारी भोजन के लिए अधिकतम 120 रुपये और मांसाहारी भोजन के लिए 180 रुपये प्रति थाली खर्च कर सकते हैं. अगर दही खानी है तो 120 रुपये प्रति किलो दर तय किया गया है. रसगुल्ला 12 रुपये और समोसा 10 रुपये प्रति पीस तय किया गया है. पान का दर 10 रुपये प्रति खिल्ली तय किया गया है. ब्रांडेड कंपनी के सीलबंद बोतल में पानी पीने के लिए अधिकतम 150 रुपये (प्रति कार्टून) चुकाने पड़ेंगे. चुनाव कार्यालय के लिए कागज, कलम, मार्कर, हाईलाइटर आदि पर आनेवाले खर्च पर भी चुनाव आयोग की पैनी नजर है. उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए निर्धारित दर पर ही खर्च करने होंगे.लग्जरी गाड़ियों पर भी आयोग की नजर
लग्जरी वातानुकूलित वाहन से प्रचार कर रहे हैं तो आपके खर्च में रोजाना 1700 रुपये की दर से प्रतिदिन खर्च वहन करना पड़ेगा. इसी तरह एसी जायलो और एसी स्कार्पियो पर प्रतिदिन 1600 रुपये, बोलोरो, सुमो और मार्शल एसी के लिए 1200 रुपये और नन एसी के लिए एक हजार रुपये रोजाना के हिसाब से भाड़ा जोड़ा जायेगा.निर्धारित दर
चाय साधारण : 07 रुपये प्रति कपचाय स्पेशल : 10 रुपये प्रति कपकॉफी : 15 रुपये प्रति कपपान : 10 रुपये प्रति खिल्लीसमोसा : 10 रुपये प्रति पीसरसगुल्ला : 12 रुपये प्रति पीसनाश्ता : 60 रुपये प्रति थालीशाकाहारी खाना : 120 रुपये प्रति थालीमांसाहारी खाना : 180 रुपये प्रति थालीचूड़ा : 45 रुपये प्रति किलोग्रामदही : 120 रुपये प्रति किलोग्रामडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

