20.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिथिला महोत्सव का भव्य आयोजन सितंबर में, राघवेन्द्र झा होंगे संयोजक

साहित्यिक-सांस्कृतिक योगदान पर चर्चा करते हुए केदार कानन ने अतिथियों का स्वागत किया.

सुपौल नगर भवन में आगामी सितंबर माह में एक दिवसीय मिथिला महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा. महोत्सव की तैयारियों को लेकर रविवार को इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सभागार में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों और समाजसेवियों ने भाग लिया. बैठक में सर्वसम्मति से महोत्सव के संयोजक के रूप में मुख्य पार्षद राघवेन्द्र झा को मनोनीत किया गया. बैठक के पहले सत्र में मैथिली लेखक-कवि डॉ भास्कर ज्योति ने अपनी आगामी यात्रा संस्मरण पुस्तक के अंशों का पाठ किया, जिसमें डेनमार्क यात्रा का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया गया. इस सत्र की अध्यक्षता प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ महेन्द्र ने की. जबकि संचालन किसलय कृष्ण ने किया. साहित्यिक-सांस्कृतिक योगदान पर चर्चा करते हुए केदार कानन ने अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर मैथिली भाषा शोध परिषद, बड़ौदा के प्रमुख मनीष ठाकुर और डॉ भास्कर ज्योति को पाग, शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. मिथिला महोत्सव में होंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दूसरे सत्र में मिथिला महोत्सव की रूपरेखा तय की गई. यह महोत्सव मिथिला की कला, संस्कृति, खानपान और साहित्य को समर्पित होगा. इसमें गीत-संगीत, नृत्य, व्यंजन प्रदर्शनी और साहित्यिक गोष्ठियां आयोजित की जाएंगी. बैठक में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ कन्हैया सिंह, उपाध्यक्ष सुब्रत मुखर्जी, पवन अग्रवाल, सर्वेश झा, डॉ महेन्द्र, रामकुमार चौधरी, केशव अग्रवाल, संजय झा, विश्वनाथ सर्राफ, डॉ रेणु झा, डॉ संजय वशिष्ठ, नृपेशचंद्र झा, नमिता झा, कुमार विक्रमादित्य, सच्चिदानंद सौरभ, राजेश कुमार मल्लिक, मधु कुमारी, अनीस झा, मिलन कुमार सहित आदि मौजूद थे. बैठक में उपस्थित सभी बुद्धिजीवियों ने महोत्सव को सफल बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel