पांच लाख रुपये कर्ज का था दबाव, तनाव के कारण घर से हो गये थे गायब त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के लालपट्टी वार्ड नंबर 17 निवासी ग्रामीण पशु चिकित्सक डॉ मनीष कुमार के सोमवार को घर से काम के लिए निकलने के बाद मंगलवार दोपहर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने थाने में लापता होने की सूचना दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर सूचना मिलने के दो घंटे के भीतर डॉ मनीष कुमार को थाना क्षेत्र के जरेला से सकुशल बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि बरामदगी के बाद पूछताछ में डॉ मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने बहनोई अरविंद कुमार से पांच लाख रुपये का कर्ज लिया था. जिसके दबाव और तनाव के कारण वह घर से निकल गए थे. सोमवार रात उन्होंने सुपौल रेलवे स्टेशन पर बिताई और मंगलवार को डपरखा सहित अन्य स्थानों पर इधर-उधर घूमते रहे. परिजनों ने स्पष्ट किया कि डॉ मनीष का अपहरण नहीं हुआ था और वे कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराना चाहते. इसके बाद पुलिस ने डॉ मनीष कुमार को सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है