छातापुर स्थानीय विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू रविवार को राजेश्वरी थाना क्षेत्र के महम्मदगंज पंचायत स्थित शंकरपट्टी में अग्निपीड़ित से मुलाकात की. घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी लेते उन्होंने दुख व्यक्त किया और सरकार के स्तर से हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया. इस दौरान मंत्री के द्वारा सभी 11 अग्नि पीड़ितों के बीच तत्काल सहायता राशि 12-12 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया. पीड़ित परिवारों ने बताया कि बीते 17 अप्रैल को रसोई घर में आग लगने के बाद गैस सिलेंडर विस्फोट कर गया था. जिसके कारण 11 परिवार के 11 घर सहित सभी घरेलू सामग्री और संपत्ति जलकर नष्ट हो गया. इस घटना में तकरीबन 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ. शांतिभोज में शामिल हुए मंत्री क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मंत्री श्री बबलू भीमपुर, क्वार्टर चौक, जीवछपुर, मोहम्मदगंज भी गये और निजी कार्यक्रमों में शामिल हुए. तत्पश्चात मंत्री श्री बबलू मुख्यालय बाजार निवासी खाद विक्रेता पंकज भगत के घर पहुंचे. जहां श्री भगत की दिवंगत माता के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. जिसके बाद शांतिभोज में शामिल हुए. मौके पर भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष सह 20 सूत्री अध्यक्ष पवन कुमार हजारी, मध्य मंडल अध्यक्ष प्रशांत उर्फ काली झा, उत्तरी मंडल अध्यक्ष शंकर सहनी, जिला मंत्री सुरज चंद्र प्रकाश, शिवकुमार भगत, आशीषकांत झा, संजीव पासवान, सुधीर सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

