20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर में तोड़फोड़ की घटना पर मंत्री ने किया स्थल निरीक्षण, दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई

उन्होंने स्पष्ट कहा, जो भी इस जघन्य कृत्य में शामिल हैं, वे बच नहीं पाएंगे

वीरपुर. हृदयनगर पंचायत के वार्ड नंबर 12 स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में सोमवार देर रात उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ की घटना से क्षेत्र में आक्रोश है. मंगलवार की शाम क्षेत्रीय विधायक एवं पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने मंदिर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. मंत्री ने सबसे पहले मंदिर के भीतर जाकर उपद्रवियों द्वारा की गई तोड़फोड़ को देखा और स्थानीय लोगों से बातचीत कर पूरी जानकारी ली. उन्होंने कहा, मैं पटना में था, तभी मुझे सूचना मिली कि नवरात्रि के दौरान मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. मूर्ति के साथ छेड़छाड़, कलश को फेंकने और नारियल फोड़कर खाने जैसी हरकतें की गई हैं. यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है. मंत्री ने कहा कि इस प्रकार की घटना धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है और इसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रशासन को तत्काल जांच कर दोषियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा, जो भी इस जघन्य कृत्य में शामिल हैं, वे बच नहीं पाएंगे. प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और जैसे ही अपराधियों की पहचान होती है, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. चाहे वे कहीं भी छिपे हों, उन्हें कानून के शिकंजे में लाया जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर परिसर में एकत्रित हो गए. मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी पहुंचे और जांच शुरू की. इस दौरान नगर परिषद सुपौल के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, गोपाल आचार्य, आशीष देव, पवन मेहता, महानंद झा, रणजीत मिश्रा, बैद्यनाथ भगत, शालीग्राम पांडेय, अनिल सिंह, अप्पू सिंह, मनीष सिंह, राजीव रंजन, अभय कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार मेहता, निखिल सौरभ समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे. स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने और मंदिर की पुनर्स्थापना कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel