17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लूटपाट के दौरान अधेड़ को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया.

– जख्मी अशोक साह विदेश से कमाकर लौट रहा था घर – बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर रोका जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 327 ई पथ पर रविवार की रात अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक अधेड़ को गोली मारकर घायल कर दिया. घटना पाण्डेयपट्टी चाप के समीप घटी, जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने परसागढ़ी दक्षिण पंचायत निवासी अशोक साह (50) को निशाना बनाया. घटना की सूचना डायल 112 पर दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने स्थल पर पहुंचकर जख्मी अशोक साह को इलाक के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा भेजवाया. जानकारी के अनुसार, अशोक साह विदेश में मजदूरी कर घर लौट रहे थे. जदिया बाजार में बस से उतरने के बाद उन्होंने अपने पुत्र सागर कुमार को फोन कर घर ले जाने के लिए बाइक लाने को कहा. सागर उन्हें लेने पहुंचा और दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. जैसे ही वे पाण्डेयपट्टी चाप के पास पहुंचे, तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया. बदमाशों ने हथियार के बल पर अशोक साह से 20 हजार नगद, पासपोर्ट, वीजा और आधार कार्ड लूट लिए. जब उन्होंने विरोध किया तो अपराधियों ने उनके कमर के नीचे जांघ में गोली मार दी और पूरब दिशा की ओर फरार हो गए. पुलिस जांच में जुटी, एक संदिग्ध हिरासत में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अशोक साह को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज, मधेपुरा भेजा गया, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. इधर, घटना के बाद जदिया पुलिस ने संभावित ठिकानों पर पूरी रात छापेमारी की. इस दौरान एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel