12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार हाइवा ने अधेड़ को रौंदा, मौत

परिजन द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी

– बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम मिडिल स्कूल के पास बुधवार सुबह की घटना – मृतक पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के गोदौली वार्ड 08 का था रहने वाला – बलुआ में रहकर कबाड़ी का काम करता था मृतक सलाम बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के पटना चौक से उत्तर बलभद्रपुर जाने वाली सड़क पर विशनपुर शिवराम मिडिल स्कूल के पास बुधवार की सुबह तेज रफ्तार हाइवा ने अधेड़ को रौंद दिया. हादसे में अधेड़ की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के कस्बा थाना क्षेत्र के गोदौली वार्ड 8 निवासी मकबूल हुसैन के पुत्र सलाम (50) के रूप में की गई. बताया जाता है कि सलाम पटना चौक के बगल में रहकर कबाड़ी का कार्य करता था. बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे कबाड़ी का फेरी लगाने वह बाहर निकला. इसी दौरान विशनपुर शिवराम मिडिल स्कूल के पास तेज रफ्तार हाइवा ने उसे रौंद दिया. इससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों की भीड़ को देखकर चालक घटना स्थल पर हाइवा को छोड़ मौके से फरार हो गया. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाइवा को जब्त करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के भतीजा शमशेर ने बताया कि उसका चाचा पटना चौक के बगल में रहकर कबाड़ी का कार्य करता था. हर दिन की तरह बुधवार सुबह भी चाचा कबाड़ी का फेरी लगाने बाहर निकला था. इसी क्रम में विशनपुर शिवराम मध्य विद्यालय से एक सौ गज उत्तर की दूरी पर हाइवा ने उसे रौंद दिया. बताया कि शव को देखने से ही प्रतीत हो रहा था हाइवा ने काफी दूर तक रौंदा है, जिसमें उसके मस्तक सहित ऊपरी हिस्सा पूरी तरह फैक्चर हो गया था. उधर, थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस स्थल पर पहुंच कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. बताया कि चालक मौके से फरार हो गया था. घटना स्थल पर खड़ी हाइवा को जब्त कर लिया गया है. परिजन द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel