कहा, निर्धारित समय व स्थान पर फहराया जायेगा तिरंगा निर्मली. अनुमंडल कार्यालय में शुक्रवार को आगामी गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा ने की. बैठक में गणतंत्र दिवस को गरिमापूर्ण, शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्वक मनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रोटोकॉल के अनुसार सभी चिन्हित कार्यालयों, संस्थानों और प्रमुख स्थलों पर अनिवार्य रूप से झंडा फहराया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि झंडा फहराने का कार्य निर्धारित समय और सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही हो. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि झंडोतोलन के लिए गोपनीय शाखा निर्मली, अनुमंडल कार्यालय निर्मली, विधिज्ञ संघ निर्मली, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली, हरि प्रसाद साह महाविद्यालय निर्मली, प्रखंड कार्यालय निर्मली, ई-किसान भवन, मनरेगा कार्यालय, निर्मली थाना, अनुमंडलीय पुस्तकालय, नगर पंचायत कार्यालय, बजाज धर्मशाला, निर्मली चैंबर ऑफ कॉमर्स, व्यापार संघ सहित अन्य प्रमुख स्थलों को चिन्हित किया गया है. इन सभी स्थानों पर अनुमंडल प्रशासन की उपस्थिति में संबंधित अधिकारी या संस्थान प्रमुख द्वारा राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी. इसके अलावा गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र में प्रभातफेरी और झांकी कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. एसडीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम के दौरान बच्चों की सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अनुमंडल कार्यालय परिसर स्थित मैदान में प्रशासन बनाम नागरिक इलेवन के बीच टी-20 फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. मैच के विजेता और उप विजेता टीम के साथ-साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं कार्यक्रम में शामिल लोगों को सम्मानित किया जाएगा. बैठक में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजू कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर पंचायत निर्मली की प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली, अनुमंडलीय अस्पताल निर्मली के प्रभारी उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह, निर्मली थाना के एसआई विकास कुमार, अनुमंडलीय पुस्तकालय के सचिव डॉ. रामप्रसाद यादव, निर्मली चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, व्यापार संघ निर्मली के पिंकू पंसारी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

