18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नपं की सामान्य बोर्ड की हुई बैठक, बंदोबस्ती नहीं होने तक सैरातों की वसूली पर बनी आम सहमति

बैठक में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराने पर विचार किया गया

वीरपुर. नगर पंचायत कार्यालय के सभागार में मंगलवार को मुख्य पार्षद सुशील कुमार की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. बैठक में सफाई व्यवस्था, सड़क एवं नाला निर्माण समेत विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई. मुख्य पार्षद सुशील कुमार ने बताया कि बैठक की शुरुआत गत बैठक की संस्तुति पर विचार-विमर्श से हुई. आगामी 06 अप्रैल को निकलने वाली रामनवमी शोभायात्रा के मद्देनजर सड़कों की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं वार्ड पार्षदों को लैपटॉप उपलब्ध कराने पर विचार किया गया. इसके अलावा, नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 03 में पोस्ट ऑफिस से गोल चौक मछली पट्टी तक नाला निर्माण, पोस्ट ऑफिस से ट्रेजरी होते हुए अंबेडकर स्मारक तक पीसीसी सड़क निर्माण पर भी चर्चा की गई. नगर पंचायत वीरपुर क्षेत्र के सभी सैरातों, जैसे बस पड़ाव, हटिया पुरानी बाजार, गुदरी (गोल चौक), तथा वार्ड नंबर 09 स्थित सार्वजनिक शौचालय की वसूली के लिए आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु सैरात वसूली पर विचार किया गया. नगर कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) मयंक कुमार ने बताया कि बैठक में सैरात की वसूली को लेकर आम सहमति बनी और यह निर्णय लिया गया कि जब तक सैरातों की बंदोबस्ती नहीं होती, तब तक वसूली विभागीय स्तर पर की जाएगी. बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी ज्योति कुमारी, अजय सिंह, कमल सिंह, रंजीत सिंह, आलोक कर्ण, बिनोद ठाकुर, श्याम मित्र, अजीत गुप्ता, तनवीर आलम, अनिल भुसकुलिया सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel