सुपौल. मध्यदेशीय कानू हलवाई समाज की एक बैठक जिला मुख्यालय के डिग्री कॉलेज के समीप जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पंचायत राज मंत्री केदार प्रसाद साह ने कहा कि कानू समाज राजनीति में काफी पिछड़ा है. जिसे अपनी राजनीति में अपनी हिस्सेदारी के लिए एकजुट होना पड़ेगा. उन्होंने आगामी 13 अप्रैल को पटना के मिलन हाई स्कूल में होने वाली कानू हलवाई अधिकार रैली में आने का आह्वान किया. बताया कि यह आयोजन वंशी साह के शहादत दिवस पर आयोजित किया जा रहा है. मंत्री श्री साह ने कहा कि इस जाति को जदयू व बीजेपी के साथ रहता है. इसलिए कम से कम एक एमएलए एवं आयोग के सदस्य के रूप में प्राथमिकता मिलनी चाहिये. बैठक में जिलाध्यक्ष के अलावा अधिवक्ता नीलम कुमारी, राहुल कुमार, संजीव कुमार साह, देवन साह, सुरेंद्र साह, राज कुमार, डोमी साह, राधे साह, सुधीर साह, ललित साह, विजय हलवाई, कैलाश साह, सुरेश साह, अमरेंद्र साह, कालेश्वर साह, सत्यनारायण साह, अर्जुन साह, फूलो साह, ललन साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है