निर्मली. प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सीओ विजय प्रताप सिंह सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद थे. बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर विशेष चर्चा की गयी. दीघिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नंदकिशोर सिंह ने बताया कि बाढ़ से पूर्व कोसी में एक बड़ी नाव की व्यवस्था की जाए ताकि अधिक पानी आने पर तटबंध के भीतर फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सके. उन्होंने बताया कि कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के बाद तटबंध के भीतर बसे लोगों को भारी परेशानी होती है. ऐसे में एक बड़ा नाव का होना आवश्यक है. जिसपर सीओ ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर जगह-जगह नाव बहाल करने को लेकर सूची तैयार की जा रही है. कहा कि जल्द दीघिया में पुराने नावों की मरम्मत की जाएगी. वही जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने पंचायत के विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को रूबरू कराया. प्रखंड प्रमुख श्री यादव ने बताया कि बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर कुल चार प्रस्ताव लिए गए हैं. जिसमें बाढ़ आश्रय स्थल में शौचालय एवं भवन की मरम्मत संबंधित कार्य ग्राम पंचायत स्तर से कराया जाएगा. डगमरा से दिघिया तक तटबंध के साइड में 02 फीट ऊंचा करने को लेकर जल संसाधन विभाग को पत्र लिखकर किया जाएगा. जीआर सूची का अकाउंट वेरीफिकेशन एवं बड़ी नाव का चयन कर सही स्थान पर नाव की परिचालन की जाएगी. मौके पर उप प्रमुख पिंटू मेहता, पीएचईडी विभाग के जयप्रकाश, अखलाख अहमद, रामुदगार यादव, अर्जुन मेहता, सुनील शर्मा, विंदेश्वर मुखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है