नीतीश ने राजनीति में शुचिता, अनुशासन व विकास प्रस्तुत किया आदर्श: राजेंद्र 125 यूनिट बिजली फ्री ऐतिहासिक कदम सुपौल. जब लोकतंत्र की जगह परिवार तंत्र ने जगह ले ली थी. कानून व्यवस्था और शासन बस कागजों पर था. उस अंधकारमय युग से नीतीश कुमार ने बिहार को निकाल कर एक नया बिहार बनाया. यह बातें जिला जदयू अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कही. वह रविवार को जिला जदयू कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब उस युग को कभी भी वापस आने नहीं देगी. कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व के विकास के कार्यों के अलावा हाल के दिनों में दो बड़े ऐतिहासिक निर्णय लिया है. जो मील का पत्थर साबित होगा. कहा कि नीतीश कुमार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन की 400 रुपए राशि को बढ़ाकर एक हजार एक सौ रुपए कर दिया. जिसका लाभ बुजुर्ग से लेकर निसहाय लोगों को मिल रहा है. 125 यूनिट बिजली फ्री कर गरीब के घर को रौशन करने का काम किया है. इसके लिए ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव धन्यवाद के पात्र हैं. कहा कि बिहार के लाखों गरीब उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा. जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने एक और बड़ा निर्णय लिया है. इसके तहत सूबे के हर पंचायत में विवाह मंडप का निर्माण किया जाएगा. जिसका लाभ हर गरीब परिवार को मिलेगा. वहीं अगले पांच वर्षों में एक करोड़ बेरोजगार को रोजगार दिया जाएगा. जबकि आगामी के दिनों में शहरी इलाके में गैस पाइप लाइन के द्वारा लोगों को घरेलू गैस उपलब्ध कराई जाएगी. जिला अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजनीति शुचिता का अनुशासन और विकास का आदर्श प्रस्तुत किया है. जो आने दिनों में सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बना रहेगा. इस मौके पर प्रदेश महासचिव अमर कुमार चौधरी, जिला संगठन प्रभारी रामबाबू कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष हरेकांत झा, जिला महासचिव खुर्शीद आलम, ओमप्रकाश यादव, जिला प्रवक्ता प्रमोद कुमार मंडल, प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, छात्र जदयू जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, मीडिया प्रभारी ऋषभ मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

