– आजादी के आठ दशक बाद भी मर्राही टोलावासी तरस रहे थे सड़क के लिए – मुखिया प्रतिनिधि ने दिया आश्वासन, 15 दिनों में सड़क बनकर हो जाएगी तैयार – सड़क के अभाव में खेत व पगडंडी से अभी टोलावासी करते हैं आवागमन छातापुर. छातापुर पंचायत के वार्ड संख्या 17 स्थित मर्राही टोलावासियों के दिन बहुरने वाले हैं. एक अदद पक्की सड़क के लिए टोला वासियों का बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरा होने जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन गुरुवार को मर्राही टोला पहुंचे और लोगों को 15 दिनों के अंदर पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण कराने के प्रति आश्वस्त किया. इस दौरान उन्होंने रानीपट्टी नहर सड़क से टोला की ओर आने वाली कच्ची सड़क का मुआयना किया. टोला वासियों ने बताया कि आजादी के आठ दशक बीतने को है, लेकिन मर्राही टोला सड़क संपर्क के अभाव में अब तक मुख्यधारा से नहीं जुड़ पाया है. टोला में घनी आबादी रहने के बावजूद यहां के लोग एक पक्की सड़क के लिए दशकों से तरस रहे हैं. विडंबना है कि खेत खलिहान व पगडंडी के रास्ते टोला से बाहर जाने -आने की मजबूरी बनी हुई है. खासकर बरसात के मौसम में करीब चार महीने तक टोला वासियों का जीवन कष्टदायक बना रहता है. सड़क के अभाव में यहां के लोगों को बेटा-बेटी की शादी करने में भी विकट परिस्थितियों से जुझना पड़ रहा है. बीमार लोगों को इलाज के लिए अस्पताल और बच्चों की पढाई के लिए स्कूल जाने में भारी कठिनाई होती है. मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि सड़क संपर्क नहीं रहने से टोलावासी विभिन्न समस्या से जुझ रहे हैं. टोला वासियों की मांग जायज और अति आवश्यक है. अगले 15 दिनों के अंदर सड़क में मिट्टी भराई कर पांच सौ फीट पीसीसी ढलाई करा दिया जाएगा. जमींदारों ने सड़क के लिए दान की है जमीन टोला वासियों ने बताया कि मुख्यालय बाजार से मर्राही टोला का सीधा सड़क संपर्क नहीं है. सरकारी सड़क भी टोला से जुड़ा हुआ नहीं है. दशकों से आवागमन की समस्या से जुझ रहे टोला वासियों ने अनूठी पहल की और सड़क निर्माण के लिए निजी जमीन दान करने का निर्णय लिया. फलस्वरूप टोला से पूरब स्थित रानीपट्टी वितरणी नहर सड़क से टोला की ओर आने के लिए रैयती जमींदारों ने निजी जमीन दान किया है. भूस्वामी लक्षमी मंगरदैता, कामेश्वर मंगरदैता, बिंदेश्वर मंगरदैता, जागेश्वर मंगरदैता, नागेश्वर मंगरदैता, सुरेश मंगरदैता, गणेश मंगरदैता, दिनेश मंगरदैता, शंभू मंगरदैता, पवन मंगदैता ने पांच सौ फीट लंबाई और 12 फीट चौड़ाई में अपनी निजी जमीन दान किया है. इन जमींदारों ने स्टांप पेपर पर लिखे दानपत्र में हस्ताक्षर भी बना दिया. दानकर्ताओं की दरियादिली के बाद अब इस टोले को सड़क संपर्क से जोड़ने का रास्ता साफ हो गया है. मौके पर पूर्व पंसस नागेश्वर मंगरदैता, बिंदेश्वरी मंगरदैता, दिनेश मंगरदैता, अमोद मंगरदैता, नरेश बहरखेर, राकेश उर्फ रत्तु मंगरदैता, संतोष मंगरदैता, कुंदन मंगरदैता, लालू मंगरदैता, पंकज मंगरदैता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

