10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंक पत्र सह पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

वार्षिक मूल्यांकन में अनुशासन, उपस्थिति सहित अन्य कई विषयों को रखकर बच्चों में जागरूकता का कार्य किया गया है

करजाईन. हरिराहा पंचायत स्थित लखीचंद साहू प्लस टू विद्यालय में शनिवार को अंक पत्र सह पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. कार्यक्रम में कक्षा 01 से लेकर 05 तक के अव्वल अंक प्राप्त करने वाले प्रथम पांच बच्चों को पारितोषिक दिया गया. वहीं कक्षा नवमी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमश: न्यूटन कुमार, साक्षी कुमारी एवं गोविंद कुमार को मिला. कक्षा 11वीं के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान लखविंदर कुमारी, द्वितीय एवं तृतीय क्रमशः नज़मीन खातून एवं पुरुषोत्तम कुमार ने प्राप्त किया. साथ ही कला संकाय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः पूजा कुमारी, सपना कुमारी एवं अंजली कुमारी को मिला. प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने कहा कि वर्तमान परिवेश में जहां बच्चे सरकारी विद्यालय से दूरी बना रहे हैं. निजी विद्यालय की तरफ अधिक झुकाव हो रहा है. ऐसे समय में निजी विद्यालय के तर्ज पर इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों में सरकारी विद्यालय के प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सकती है. साथ ही बच्चे नियमित विद्यालय भी आएंगे. वार्षिक मूल्यांकन में अनुशासन, उपस्थिति सहित अन्य कई विषयों को रखकर बच्चों में जागरूकता का कार्य किया गया है. जिससे नए सत्र के प्रारंभ से ही बच्चे नियमित विद्यालय आएंगे व अनुशासित ढंग से पठन-पाठन कार्य करेंगे. कार्यक्रम में मंच संचालन ओमप्रकाश मेहता एवं मुकेश कुमार ने किया. कार्यक्रम के सफल आयोजन में नीलू झा, लोकेश कुमार, सोनी कुमारी, रोहित कुमार चौधरी, सरोज कुमार, अल्पना कुमारी सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का उल्लेखनीय भूमिका रहा. कार्यक्रम में मौजूद अभिभावकों में ऐसे कार्यक्रम के आयोजन को लेकर हर्ष देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel