बलुआ बाजार आगामी छठ पूजा की तैयारी को लकर जिला अधिकारी सावन कुमार व पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने रविवार को कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान वो ठूठी पंचायत स्थित कालानंद चौक के समीप कोसी मेनकेनाल नहर के विभिन्न छठ घाटों पर गये. निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी व पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे. मौके पर मौजूद अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. इस संबंध में छातापुर बीडीओ राकेश गुप्ता ने बताया कि जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने भीमपुर थाना अंतर्गत चैनपुर मुख्य कैनाल पर छठ पूजा के अवसर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया. इधर, ठूठी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय ने बताया कि एनडीआरफ की टीम और नाव की व्यवस्था किए जाने को लेकर अधिकारी को निर्देशित किया गया. मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीएम अभिषेक कुमार, एसडीपीओ विभाष कुमार, छातापुर बीडीओ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, भीमपुर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार पाण्डेय, रमैया झा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

