17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धूमधाम से मनी संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती

संत रविदास जी एक महान संत, कवि और समाज सुधारक थे

प्रतापगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेकुना स्थित प्राथमिक विद्यालय सुरियारी दास टोला के प्रांगण में बुधवार को रेशमलाल राम की अध्यक्षता में संत शिरोमणि रविदास की जयंती समारोह मनायी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में सूर्यापुर पंचायत के मुखिया महानंद पासवान के अलावे तेकुना पंचायत के मुखिया मनोज मरीक, सरपंच रितनारायण कुसियेत, पंचायत समिति सदस्य ब्रहमदेव पासवान आदि उपस्थित थे. समारोह को संबोधित करते हुए मुखिया श्री पासवान ने रविदास जी के जीवनी पर प्रकाश डाला. कहा कि उनका जन्म कासी में 1388 ईस्वी में हुआ था, उस समय मुगलों का शासन था. उन्होंने जातिवाद, छुआछूत व सामाजिक कुरीतियों से लड़ते हुए भक्ति मार्ग में अच्छा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने चितौर के महाराणा परिवार के मीरा बाई को भी अपना शिष्य बनाया. कहा कि संत रविदास जी एक महान संत, कवि और समाज सुधारक थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में समाज में व्याप्त असमानता, जातिवाद और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई और लोगों को एकता और भाईचारे का संदेश दिया. उनकी कविताओं और उपदेशों में प्रेम, करुणा और न्याय की भावना भरी हुई है. उन्होंने लोगों को यह समझाने की कोशिश की कि ईश्वर सभी जीवों में व्याप्त है और हमें अपने आप को और दूसरों को भी सम्मान और प्रेम के साथ देखना चाहिए. संत रविदास जी की जयंती पर हमें उनके उपदेशों और संदेशों को याद करना चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की कोशिश करनी चाहिए. समारोह को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. इस मौके पर हरिनारायण तैथवार, योगेंद्र राम, महेंद्र राम, चंद्रदेव राम, प्रकाश राम, प्रकाश जी, नंद कुसियेत, अशोक दास, कुलानंद मरीक, कसींदर पासवान, मुंगालाल पासवान, राधे चौधरी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel